ढेकियाजुली राजस्व क्षेत्र के बोरचला पुलिस चौकी अंतर्गत चिराजुली स्थित निजी स्कूल के एक छात्र की रहस्यमय मौत से आज पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
आरोप के अनुसार, 18 जनवरी 2025 को ढेकियाजुली के चिराजुली स्थित न्यू होराइजन निजी स्कूल के शिक्षक उत्तम बक्शी महंत ने अमन महतो नामक एक छात्र को किसी कारण से मारा था। इसके बाद छात्र बीमार हो गया, ऐसा परिवार ने आज बताया। वहीं, कल इलाज के दौरान 13 वर्षीय छात्र ने तेजपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया।
परिवार और विभिन्न संगठनों का आरोप है कि निजी स्कूल के शिक्षक की पिटाई के कारण ही छात्र की मौत हुई।
आज इस घटना के विरोध में अखिल असम भोजपुरी परिषद के शोणितपुर जिला अध्यक्ष संतोष साहनी, नेम्सू के केंद्रीय अध्यक्ष बदरुल इस्लाम, असम चाय जनजाति छात्र संघ के शोणितपुर जिला अध्यक्ष लक्षेश्वर मिर्धा, राष्ट्रीयतावादी युवा छात्र परिषद के ढेकियाजुली क्षेत्रीय नेता अनंग मोहन दास, अमसू के शोणितपुर जिला अध्यक्ष अफताब रहमान खांदकार, निखिल राभा छात्र संघ के शोणितपुर जिला अध्यक्ष विक्रम राभा, बंगाली युवा छात्र महासंघ के प्रतिनिधियों सहित कई संगठनों ने चिराजुली में पहुंचकर घटना की उच्च-स्तरीय जांच की मांग की।
वहीं, मृत छात्र के पिता ने न्याय की मांग करते हुए शिक्षक के खिलाफ ढेकियाजुली थाने में शिकायत दर्ज कराई।
इस घटना के बाद आज कार्यकारी मजिस्ट्रेट नयन पाठक, ढेकियाजुली थाने के प्रभारी अधिकारी और बोरचला पुलिस चौकी की प्रभारी अधिकारी प्रियंका बुढ़ागोहेन पीड़ित छात्र के चिराजुली स्थित घर पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
छात्र को पिटाई करने का आरोप झेल रहे शिक्षक ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
इस घटना को लेकर आज शाम 4 बजे आक्रोशित जनता ने चिराजुली में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
विशेष रिपोर्ट: 24 जनवरी – पंकज कुमार नाथ (शोणितपुर, असम)।