कोटा
मांगीलाल चारण
कोटा डॉ. अमृता दुहन, पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर ने बताया कि कोटा शहर अतिरिक्त. महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा जयपुर द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिलीप कुमार सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निला कोटा शहर व योगेश शर्मा आरपीएस बुताधिकारी वृत्त प्रथम कोटा शहर के निर्देशन में भूरी सिंह पुनि. थानाधिकारी थाना किशोरपुरा के नेतृत्व में थाना किशोरपुरा पर टीम का गठन किया गया था। थाना किशोरपुरा पर गठित टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये अवैध मादक पदार्थ 40 प्राम एम.डी. मय अर्टिका कार नं. RJ02UB0900 के साथ अपराधी 1. अब्दुल अजीज उर्फ पंजी पुत्र अब्दुल गफ्फार जाति मुसलमान उम्र 45 साल निवासी बंगाली कोलोनी छावनी बाना गुमानपुरा कोटा शहर व 2. इलियास पुत्र अब्दुल हमीद जाति मुसलमान उम्र 52 साल निवासी नूरी जामा मस्जिद के पास वाना विज्ञान नगर कोटा शहर को गिरफ्तार किया।