बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र की रिर्पोट
गुरुवार को औरंगाबाद जिले के चित्रगोपी में स्थित दशरथ प्रसाद रामनंदन पांडे बी.एड. कॉलेज के प्रांगण में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी औरंगाबाद के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं और शिक्षकों के द्वारा रक्तदान शिविर में बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया गया और रक्तदान किया,इस शिविर में लगभग 75 आवेदकों ने रक्तदान हेतु पंजीयन कराया,जांचोपरांत 31 लोग ही उपयुक्त पाए गए जिनका रक्त रेड क्रॉस सोसाइटी के अधिकारियों द्वारा सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से निकाल कर सुरक्षित रखा गया। कॉलेज के सचिव महोदय श्री शंभूनाथ पांडेय जी ने सभी दानियों को धन्यवाद देते हुए ये आश्वाशन दिया कि रेड क्रॉस सोसाइटी भी आपके सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेगा। इस अवसर पर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ० उदय शर्मा,शिक्षक जनार्दन सिंह,नितेश दुबे,चन्दन कुमार, अखिलेश कुमार,चंद्रशेखर,ब्रजभूषण सिंह,देवेंद्र सिंह,गौतम कुमार,लवकुश कुमार,राहुल कुमार,राजा,ब्रजमोहन,आशा,माया,शारदा ,शिखा कुमारी के अलावा सुपर आदर्श आई टी आई जसोइया,रामानंदन पाण्डेय आईटीआई अंबा,देव वैली ग्लोबल स्कूल,देव वैली ग्लोबल स्कूल ऑफ नर्सिंग,दशरथ प्रसाद रामानंदन पाण्डेय कॉलेज ऑफ फार्मेसी, एरका कॉलोनी अंबा के शिक्षक और छात्रों ने भी हिस्सा लिया। वहां उपस्थित लोगों ने भी रक्तदान के महत्व को समझा और आने वाले समय में रक्तदान हेतु तैयार रहने का आश्वाशन दिया।