दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बयान दिया कि पंजाब नंबर की गाड़ियां बड़ी संख्या में दिल्ली में घूम रही हैं, जो 26 जनवरी को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती हैं। यह बयान तब आया है जब दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है।
इसलिए आम आदमी पार्टी के समर्थक पंजाब से दिल्ली आकर अपनी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं। सवाल उठता है कि क्या केवल आम आदमी पार्टी के समर्थक ही दिल्ली में आए हैं भाजपा के नहीं?
इस बयान पर आलोचना हो रही है कि क्या बीजेपी के समर्थन में पंजाब से कोई नहीं आया, और क्या बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में किसी पंजाबी को टिकट नहीं दिया? विपक्ष ने यह भी सवाल उठाया कि एक जिम्मेदार पद पर रहते हुए किसी राज्य या क्षेत्र को लेकर इस तरह के बयान देना क्या उचित है।
बीजेपी नेताओं द्वारा पंजाब को लेकर पहले भी विवादित बयान दिए गए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि क्या दिल्ली के पंजाबी वोटर इस चुनाव में बीजेपी का समर्थन करेंगे।