दिल्ली : विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार श्री रमेश बिधूड़ी जी ने आज कालका सीट के लिए अपनी मिलन यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों को सम्बोधित किया। इस दौरान श्री बिधूड़ी ने जनता से अपील की कि वे आगामी चुनाव में BJP को समर्थन दें और दिल्ली की सरकार को विकास की दिशा में और मजबूत बनाएं।
रमेश बिधूड़ी ने अपने सम्बोधन में कहा, “हमारी सरकार ने दिल्ली को विकास के नए आयाम दिए हैं। हम आगे भी आपके सेवा में तत्पर हैं और दिल्ली को सुरक्षित, स्वच्छ और समृद्ध बनाने के लिए काम करते रहेंगे। कालका सीट से हमारे उम्मीदवार की विजय निश्चित है और हम सब मिलकर दिल्ली को एक नया रूप देंगे।”
उन्होंने कालका क्षेत्र की विकास की दिशा में किए गए प्रयासों को साझा किया और वहां की जनता से विश्वास जताया कि भाजपा की सरकार के नेतृत्व में दिल्ली में और अधिक विकास होगा।
इस मिलन यात्रा के दौरान श्री बिधूड़ी के साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे, जिन्होंने मिलकर लोगों से संवाद किया और आगामी चुनाव में भाजपा को भारी समर्थन देने की अपील की।
दिल्ली प्रदेश प्रमुख एवं संवाददाता केदार नाथ जी की रिपोर्ट