चूरू (सुनील सोनी, मरुधरा प्राइम न्यूज़) – चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि थानाधिकारी हंसराज गुर्जर के नेतृत्व में दूधवाखारा पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कालिया गैंग (हरियाणा) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
🔹 गिरफ्तार आरोपी:
1️⃣ कपिल कुमार (19) – निवासी रामगढ़, जिला सीकर
2️⃣ अजय कुमार (20) – निवासी घांघू, जिला चूरू
🔹 बरामद हथियार:
✅ 6 देशी पिस्टल (32 बोर) मय मैगजीन
✅ एक अतिरिक्त मैगजीन
📌 कैसे हुआ खुलासा?
📍 कांस्टेबल सुशील कुमार को 9 फरवरी को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने कालिया गैंग के दो सदस्यों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने गैंग लीडर सुनील उर्फ कालिया (निवासी नांगल, जिला भिवानी, हरियाणा) के कहने पर मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से हथियार लाने और गैंग के अन्य सदस्यों तक पहुँचाने की बात कबूली।
📌 कालिया गैंग की साजिश का खुलासा
🔺 पुलिस जांच में सामने आया कि कालिया गैंग राजस्थान और हरियाणा के सीमावर्ती क्षेत्रों में फिरौती और हत्या जैसी बड़ी वारदातों को अंजाम देने की साजिश रच रहा था।
🔺 50,000 रुपये की डील में से कुछ रकम गिरफ्तार आरोपियों ने पहले ही चुका दी थी, बाकी की रकम गैंग लीडर सुनील उर्फ कालिया द्वारा दी जानी थी।
🔺 गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश जारी है।
🚔 थानाधिकारी हंसराज गुर्जर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे गैंग के अन्य सदस्यों और उनके अपराधों की जानकारी मिल सके।