आज समापन होगा पांच दिवसीय सांभर फेस्टिवल में अबतक 50 हजार से ज्यादा पर्यटक आनन्द ले चुके हैं सांभर झील की खुबसूरती को देखने के लिए देशभर से आए पर्यटकों ने पैराग्लाइडिंग, पैरासेलिंग का जमकर आनंद लिया खुले आसमान में उड़कर सांभर झील की खुबसूरती और विदेशी पक्षियों को अपने केमरे में कैद किया वही नमक के समुद्र पर हॉर्स राइडिंग और केमल राइडिंग कर आनन्द लिया
सांभर फेस्टिवल में लोक कलाकारों के साथ फेस्टिवल में आए पर्यटकों ने जमकर ठुमके लगाए सांभर फेस्टिवल में कच्ची घोड़ी नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा
मरुधरा प्राइम न्यूज़ झोटवाड़ा हेड (जयपुर) से रामेश्वर लाल जाट