दौसा : जिले के ढंड गांव की गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी और भय का माहौल बन गया, जब गांव के कुछ युवकों ने स्कूल परिसर में तोड़फोड़ और पथराव कर दिया। यहीं नहीं स्कूल के ऑफिस और वहां खड़ी एक कार में भी तोड़फोड़ की गई। इससे स्कूल परिसर में काफी देर तक जमकर हंगामा बरपा। सूचना पर सलेमपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और काफी देर की समझाइश व सख्ती बरतने के बाद स्थिति को नियंत्रण में लिया। हालांकि पुलिस की पहुंचने के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो स्कूल स्टाफ को पुलिस सुरक्षा के बीच वहां से निकला गया। पूरी घटनाक्रम में गांव के एक युवक को चोट आई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शिक्षकों भी घायल होने से बात सामने आई है। फिलहाल मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।
प्रिंसिपल ने बताया यह घटनाक्रम…
स्कूल के प्रिंसिपल सूरजमल गुप्ता ने बताया कि विभागीय काम से शीशवाड़ा गांव की स्कूल में पहुंचे ही थे कि ढंड की सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हंगामा की सूचना पर वापस लौटे। जहां पहले से ही लाठी डंडे लेकर खड़े एक दर्जन महिला-पुरुष व युवकों ने गेट बंद किया हुआ था और स्कूल पर पथराव कर रहे थे। मुझे वहां पहुंचते ही पकड़ मारपीट की बात कहने लगे, लेकिन विवाद के बारे में पूछने पर छोड़ दिया। इसके बाद घटनाक्रम की पुलिस और स्थानीय विधायक को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले गांव के कई युवकों ने ऑफिस के गेट-खिड़कियों में तोड़फोड़ की। परिसर में खड़ी स्कूल के शिक्षक की कार्य के भी ग्लास तोड़ दिए। पूरे घटनाक्रम में शिक्षक विजय सिंह व रेख सिंह को चोट आई है। कार्रवाई के लिए पुलिस को रिपोर्ट दे रहे हैं।
शिक्षक बोला- बड़ी अनहोनी हो सकती थी
वहीं स्कूल के ही एक अन्य शिक्षक लहरीमल मीणा ने बताया कि शराब के नशे में आए युवक सुरेन्द्र व उसके अन्य साथियों ने स्कूल परिसर में तोड़फोड़ की। इससे स्टूडेंटस में भय का माहौल बन गया। यदि पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित नहीं करती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। उपद्रवी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
घायल युवक ने फावड़ा मारने का लगाया आरोप
दूसरी तरफ घायल युवक सुरेंद्र का कहना है कि पिछले दिनों एक कार्यक्रम में विधायक राजेन्द्र मीणा ने स्पोर्ट्स किट देने की घोषणा की थी, जिसके लेने जाने के लिए साथ खेलने वाले युवकों को बुलाने स्कूल गया था। इस दौरान दो शिक्षकों ने उसे ऑफिस में बुलाकर मारपीट की और फावड़े से सिर में मार दी। इससे वह लहूलुहान हो गया। उसकी भाभी बचाने पहुंची तो लोहे के गेट में करंट लगा दिया।
पूरे मामले को लेकर सलेमपुर थाना इंचार्ज हरेंद्र सिंह का कहना है कि युवक और शिक्षकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंचे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सख्ती बरतनी पड़ी। एक युवक को घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। रिपोर्ट मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।