आज नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेश जी सैनी
(बादलीवाल) को उनके निवास पर हरिद्वारी स्वामी जो कि पूर्व पंचायत सदस्य भूरी भड़ाज ( पावटा ),व राजस्थान अध्यक्ष वैष्णव स्वामी समाज युवा संघठन ने माला और साफा पहनकर उनके उज्जवल भविष्य की कामनाऐ कि व उन्होनें कहा कि हम सता में है इसके लिए हम सभी की ज़िम्मेदारी और भी बढ़ जाती है ऐसे में हमें सता एव संगठन का तालमेल बनाकर जनहित के कार्य करने है। स्वामी ने कहा है कि श्री सुरेश जी सैनी भाजपा के समर्पित और जुझारू कार्यकर्ता रहे हैं। अपने मिलनसार और सौम्य व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं। कहा कि वे आशा करते हैं कि न केवल उनके नेतृत्व में उनकी पार्टी बल्कि एनडीए भी राजनीतिक सफलता के नए मापदंड स्थापित करेगे। उन्होंने कहा कि एनडीए का घटक दल होने की वजह से हमारी शुभकामनाएं उनके साथ है और हम उनके साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं। स्वामी ने भाजपा के सभी नवमनोनित मण्डल अध्यक्षों को भी बधाई देते हुए कहा है कि उम्मीद है कि इस नयी टीम द्वारा बेहतर समन्वय के साथ आगे गठबंधन हित मे काम किया जाएगा।
(मरुधरा प्राइम न्यूज़) कोटपुतली:-