करणी माता मंदिर की तरफ से एक महिला हाथ में एक थैली लेकर पैदल आ रही थी की कोटा के नांता थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए 160 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर एक महिला को गिरफ्तार किया। इस संबंध में नांता थाना प्रभारी नवलकिशोर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने यह कार्रवाई सुबह करीब 11 बजे की। पुलिस ने डी ब्लॉक, मोहनलाल सुखाड़िया क्षेत्र के पास पुलिया पर नाकाबंदी कर रखी थी, जब यह घटना घटी। बताते चले कि
पुलिस टीम ने देखा कि करणी माता मंदिर की तरफ से एक महिला हाथ में एक थैली लेकर पैदल आ रही थी। जैसे ही महिला की नजर पुलिस टीम पर पड़ी, वह घबराने लगी और तेजी से वापस मुड़ने की कोशिश करने लगी। महिला की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर पुलिसकर्मियों ने तुरंत सतर्कता बरती और उसे घेर लिया। जब पुलिस ने महिला की तलाशी ली, तो उसके पास से 160 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ।महिला आरोपी की पहचान गुड्डी उर्फ अनारकली के रूप में हुई है। प्राथमिक पूछताछ में महिला कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई, जिसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की जांच कर रही है|
(मरुधरा प्राइम न्यूज़) कोटा संवाददाता:-