नागौर (मरुधरा प्राइम न्यूज़, सुनील कुमार सोनी): राजस्थान के नागौर जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक पिकअप में ड्राइवर जिंदा जल गया। यह घटना सदर थाना क्षेत्र के बसवानी गांव के पास घटी, जब स्थानीय लोगों ने सड़क पर एक जलती हुई पिकअप देखी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप के केबिन से तेज लपटें उठ रही थीं और ड्राइवर सीट पर ही फंसा रह गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत सदर थाना पुलिस को सूचना दी।
कैसे हुआ हादसा?
सदर थानाधिकारी सुरेश कस्वां ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि बसवानी गांव में एक पिकअप में आग लग गई है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और देखा कि वाहन पूरी तरह आग की चपेट में था। इसके बाद पानी का टैंकर मंगवाकर आग पर काबू पाया गया।
जब आग बुझने के बाद पुलिस ने केबिन के अंदर झांका, तो वहां एक जली हुई लाश मिली। शव इस कदर जल चुका था कि पहचान करना मुश्किल हो गया।
शव की शिनाख्त के प्रयास:
पुलिस पिकअप के नंबरों के आधार पर शव की पहचान में जुटी है। प्रारंभिक जांच में यह गाड़ी नागौर के कुड़छी थाना क्षेत्र की होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, मृतक की पहचान की पुष्टि के लिए गाड़ी मालिक और अन्य स्रोतों से जानकारी जुटाई जा रही है।
घटनास्थल पर भीड़:
जलती हुई पिकअप और इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। पुलिस इस घटना के असली कारणों की जांच कर रही है कि यह दुर्घटना थी या किसी साजिश के तहत आग लगाई गई थी।
फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।