(मरुधर प्राइम न्यूज़)
सुनील सोनी सरदारशहर:-
चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि 15 जनवरी को एक नाबालिग लडकी को डुंगरराम निवासी अमरपुरा बहलाफुसला कर ले गया। जिस पर पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कि गयी। मामलें की गंभीरता को देखते हुये पीड़ीता की दस्तयाबी कर घटना को ट्रेस आउट करने व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु रामेश्वरलाल सारण डिएसपी के निर्देश में थानाधिकारी सरदारशहर मदनलाल व प्रतापसिंह हेड कांस्टेबल के नेतृत्व मे घटना की सुचना मिलते ही तुरन्त प्रभाव से अलग अलग टीमो का गठन किया व टीमों द्वारा नाबालिक अपहृता व आरोपी की तलाश शुरू की गई। टीमों द्वारा जगह जगह सीसीटीवी कैमरे देख कर व तकनीकी का प्रयोग कर घटना को ट्रेसआउट करते हुये आरोपी डुंगरराम अमरपुरा थाना पुगल बीकानेर को दस्तयाब कर बाद पुछताछ कर 3/4 पोक्सो एक्ट प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया नाबालिक अपहृता को भी दस्तायाब किया जा चूका है ।