हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की हुई मौत, दूसरा गंभीर घायल, पीजीआई चंडीगढ़ रैफर
पुलिस ने किया मामला दर्ज, जाँच शुरु
मरुधरा प्राइम न्यूज बद्दी सतीश जैन
नेशनल हाईवे 105 नालागढ़ – स्वारघाट मार्ग पर जीडीवाला में एक दर्दनाक सडक हादसा होने का मामला सामने आया है आपको बता दें कि जीडीवाला के पास पुल पर एक कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जबरदस्ती की बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई है जबकि एक युवक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है जहां पर अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है आपको बता दें कि मृतक गुरपाल जोकि नालागढ़ के टिब्बी गांव का रहने वाला था वह अपने एक साथी युवक के साथ बाइक पर सवार गोल जमाला की ओर आ रहा था तो अचानक जैसे ही वह जीडीवाला के पुल के पास पहुंचा तो उसकी आंख में कुछ कचरा पड़ जाने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गया और एक कार से टकरा गया जिसके चलते गुरपाल उम्र 34 की तो मौके पर ही मौत हो गईं जबकि उसके पीछे बैठा प्रवासी युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जान शुरू कर दी है और मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए मृतक गुरपाल के भाई रामलाल ने बताया कि उसका भाई अचार बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था और अपने एक साथी के साथ वह बाइक पर सवार होकर जैसे झीड़ीवाला के पास आया तो उसकी आंख में कुछ पड़ गया जिसके चलते बाइक अनियंत्रित होकर एक कार में टकरा गया जिसके चलते गुरपाल और उसका साथी घायल हो गए।जिन्हे पहले इलाज नालागढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया,जहां से दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए दोनों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था लेकिन अब गुरपाल की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस अब मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा रही है और उसके बाद शव उन्हें सौप दिया जाएगा।
मरुधरा प्राइम न्यूज बद्दी सतीश जैन