बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण की संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं कार्यकारी उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ प्रिया नागटा ने आज नालागढ़ उपमण्डल स्थित पुराने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मैदान में उपमण्डल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता की।
उन्होंने राष्ट्र ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। सहायक उप निरीक्षक महेश्वर प्रसाद ने परेड का नेतृत्व किया।
प्रिया नागटा ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 26 जनवरी का दिन हम सभी देशवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक दिवस है। 26 जनवरी, 1950 को हमारे देश में संवैधानिक व्यवस्था लागू हुई और हमारा देश विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित हुआ था।
उन्होंने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ ने देश में औद्योगिक क्षेत्र के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाई है। ज़िला का यह क्षेत्र हिमाचल का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है। इस क्षेत्र को एशिया के फार्मा हब के रूप में जाना जाता है।
इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्यों तथा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा परेड में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
नगर परिषद नालागढ़ की अध्यक्ष बन्दना बंसल, खंड विकास अधिकारी नियोन शर्मा, थाना प्रभारी नालागढ़ राकेश रॉय, सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
नालागढ़ में उप मण्डल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर्षाेल्लास के साथ आयोजित
Releated Posts
अपने जन्म दिन पर रणेश राणा ने हैल्थ कैंप लगाकर दिया सामाजिक सरोकार का संदेश
हिमालया जनकल्याण समिति के हैल्थ कैंप में 100 का स्वास्थ्य जांचा सतीश सिंगला व राजेश जिंदल ने किया…
रेलवे के सामान बनाने वाली, ठाणा स्थित निजी कम्पनी में लगभग 23 लाख का सामान चोरी करने वाले चार आरोपी बद्दी पुलिस द्वारा गिरफ्तार
पुलिस थाना बद्दी में शिकायतकर्ता मनोज कुमार पुत्र श्री मिल्खी राम निवासी गांव व डाक० अमरोह तह० भौरंज…
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला ने सालासर बालाजी मंदिर में लगाई धोकः
चूरू, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला व उनकी धर्मपत्नी जानकी शुक्ला ने शुक्रवार को जिले के सालासर…
बद्दी पुलिस का विशेष अभियान, 265 गाड़ियों के चालान, बिना नम्बर प्लेट/ काले शीशों वाली गाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही
बद्दी पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया, जिसमें बिना नंबर प्लेट, काले शीशे लगी गाड़ियों और टैम्पर्ड नंबर…