रविवार को भाजपा नगर कार्यालय नासरीगंज में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर मण्डल अध्यक्ष संतोष कुमार आर्य नासरीगंज नगर अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया गया भारत माता की जयकारों के साथ वंदे मातरम वीरों की गुणगान हुई और नासरीगंज अधिकारी कार्यकर्ताओं भाजपा सदस्य द्वारा किया गया मोहम्मद नौशाद आलम सिद्दीकी प्रखंड विकास पदाधिकारी , अंचला कुमारी अंचला अधिकारी, पूर्व अध्यक्ष लाल बाबू जी, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह मंडल, प्रभारी अमित , डॉक्टर अमरेंद्र , जदयू प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद श्यामुल हक, नगर परिषद सिकंदर सिंह, जय राम, अजय कुमार, धनजी सिंह, बंसी कुशवाह, पंकज कुमार , पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मंतोष सिंह, शिपूजी ,राधा रमन, संजय कुमार, सूर्यांश सहित NDA के सभी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया नासरीगंज भाजपा परिवार आपका हार्दिक अभिनंदन प्रकट करता है।
नासरीगंज ( रोहतास) :– बिहार