राजस्थान के बीकानेर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया, जब ऑयल से भरा एक टैंकर नहर में पलट गया। हादसे में टैंकर में सवार तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि टैंकर पंजाब से बीकानेर के एयरफोर्स स्टेशन के लिए रवाना हुआ था, लेकिन देर रात हुए इस हादसे के चलते टैंकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
कैसे हुआ हादसा?
मंगलवार देर रात लूणकरनसर के हंसेरा गांव के पास नहर पर बनी पुलिया पर यह हादसा हुआ। जब टैंकर पुलिया को पार कर रहा था, तभी चालक अनियंत्रित हो गया और टैंकर पुलिया की दीवार को तोड़ते हुए सीधे नहर में जा गिरा। शुरुआती जांच में सामने आया है कि टैंकर चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई।
घायल हुए लोग:
हादसे के वक्त टैंकर में तीन लोग सवार थे—
- अनिल पुत्र रामेश्वर (कैथल निवासी)
- मनदीप पुत्र मेजर सिंह (पक्का कल्ला निवासी)
- कमल (अभी अन्य जानकारी नहीं मिली)
तीनों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें तुरंत बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी:
घटना के बाद स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। टैंकर को नहर से निकालने के लिए क्रेन और अन्य उपकरणों की मदद ली जा रही है।
पुलिस जांच जारी:
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसे की वास्तविक वजह क्या थी। साथ ही, यह भी देखा जा रहा है कि कहीं टैंकर में कोई लीक तो नहीं हुआ, जिससे नहर का पानी दूषित हो सकता है।