• Home
  • Tourism Development
  • न्यू ईयर सेलिब्रेशन: हवामहल बना पर्यटकों का आकर्षण, जयपुर में भारी भीड़

न्यू ईयर सेलिब्रेशन: हवामहल बना पर्यटकों का आकर्षण, जयपुर में भारी भीड़

जयपुर न्यू ईयर सेलिब्रेशन हवामहल जयपुर पर्यटकों का आकर्षण बन गया है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पिंक सिटी में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। हवामहल के आसपास पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जो इस ऐतिहासिक धरोहर की खूबसूरती और जयपुर की शाही संस्कृति का आनंद लेने आए हैं।न्यू ईयर सेलिब्रेशन हवामहल जयपुर पर्यटकों का आकर्षण राजस्थान की राजधानी जयपुर हर साल नए साल के मौके पर देश-विदेश के सैलानियों के लिए एक खास जगह बन जाती है। हवामहल, जिसे “विंड पैलेस” के नाम से भी जाना जाता है, इस साल भी पर्यटकों के बीच खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां के रंगीन बाजार, ऐतिहासिक इमारतें और राजस्थानी व्यंजन पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहे हैं। पर्यटक सुबह से ही हवामहल और इसके आसपास के इलाकों में घूमने और तस्वीरें लेने के लिए पहुंच रहे हैं। खासकर विदेशी पर्यटक राजस्थान की समृद्ध विरासत और वास्तुकला को निहारते हुए अपनी यादें संजो रहे हैं। होटलों और रेस्त्रां में भी नए साल का स्वागत करने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। शहर के प्रमुख होटल और कैफे पर्यटकों को राजस्थानी संगीत, डांस और स्वादिष्ट खाने के साथ नए साल का जश्न मनाने का मौका दे रहे हैं। पर्यटन विभाग ने बताया कि इस साल जयपुर में पर्यटकों की संख्या में पिछले साल की तुलना में 20% की बढ़ोतरी हुई है। प्रशासन ने भी पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए हैं। ट्रैफिक को सुचारू रखने और भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। जयपुर में नए साल के इस उत्सव ने न केवल स्थानीय व्यापारियों बल्कि पर्यटकों के बीच भी खुशियों का माहौल बना दिया है।

Releated Posts

राजस्थान में पहली बार होगा ऐसा काम पट्टा बनवाने के लिए लोगों को नहीं लगाने पड़ेंगे JDA के चक्करः

पट्टा बनवाने के लिए लोगों को जेडीए के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस समस्या से छुटकारा दिलाने के…

ByByNews DeskMar 12, 2025

प्रसिद्ध नमक की झील और पर्यटन नगरी में चल रहा पांच दिवसीय फेस्टिवल का आज समापन होगा

पांच दिवसीय सांभर फेस्टिवल में अबतक 50 हजार से ज्यादा पर्यटक आनन्द ले चुके हैं सांभर झील की…

ByByNews DeskJan 28, 2025

मंडोर से महा कुंभ यात्रा के लिए 20 जोड़ों की रवानगी

मंडोर से महा कुंभ यात्रा के लिए 20 जोड़ों की रवानगी की गई। यह यात्रा धार्मिक महत्त्व रखती…

ByByNews DeskJan 28, 2025

“चंबल के बीहड़ों में अब पर्यटक, डाकुओं की वर्दी में ट्रैकिंग करने का नया ट्रेंड”

ग्वालियर : चंबल के बीहड़ों ने अपने इतिहास में कई बदलाव देखे हैं। पहले जहां यह इलाका डाकुओं…

ByByNews DeskJan 20, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top