बीकानेर जिले में पंचायत सहायक भर्ती 2017 के रिक्त पदों पर योग्य विद्यार्थी मित्र शिक्षकों के समायोजन की मांग को लेकर आज बीकानेर कलेक्टर परिसर में धरना दिया गया। विद्यार्थी मित्र शिक्षकों का कहना है कि उन्होंने 2006 से 30 अप्रैल 2014 तक शिक्षा विभाग में अल्प मानदेय पर सेवाएं दी हैं। उनके लंबे संघर्ष को देखते हुए सरकार ने 2015 में नियमित विद्यालय सहायक भर्ती निकाली, लेकिन इसके बावजूद उन्हें पूर्ण रूप से समायोजित नहीं किया गया।
धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने सरकार से मांग की कि वे उन सभी विद्यार्थी मित्रों को पंचायत सहायक भर्ती 2017 में रिक्त चल रहे पदों पर समायोजित करें। उन्होंने बताया कि इस भर्ती के तहत 27,231 पदों पर भर्तियां निकाली गई थीं, जिनमें से केवल 23,749 पद भरे गए, जबकि शेष पद अब भी रिक्त हैं। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से इन रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने और योग्य विद्यार्थी मित्रों को इसमें शामिल करने की अपील की।