केरल में कोल्लम के पास रेलवे पटरी पर ‘टेलीफोन पोस्ट’ (टेलीफोन खंभे से जुड़ा टूल) कथित तौर पर रखने वाले दोनों आरोपी ट्रेन दुर्घटना में लोगों की जान खतरे में डालना चाहते थे। कुंदरा पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने इस मंशा से कोल्लम-शेनकोट्टा मार्ग के बीच रेलवे ट्रैक पर एक ‘टेलीफोन पोस्ट’ रखा था कि वहां से गुजरने वाली ट्रेन के साथ हादसा हो और लोगों की मौत हो।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान पेरुम्पुझा निवासी राजेश (33) और अइलमबल्लूर के रहने वाले अरुण (39) के रूप में हुई है, जिन्हें शनिवार को हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि रविवार को घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किये गये।
पटरी पर रख आए ‘टेलीफोन पोस्ट’
प्राथमिकी के अनुसार आरोपी कुंदरा पल्लीमुक्कू और नेदुम्बईक्कलम के बीच रेलमार्ग पर ‘टेलीफोन पोस्ट’ रखकर लोगों की जान को खतरे में डालना चाहते थे। उनकी इस हरकत का मकसद कोल्लम जाने वाली पलारुवी एक्सप्रेस को पटरी से उतारना था जो उस इलाके से गुजर रही थी।
इन धाराओं में मामला दर्ज
आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 327 (1) (रेल, विमान, डेक वाले जहाज या बीस टन भार वाले जहाज को नष्ट करने या असुरक्षित बनाने के इरादे से शरारत) और रेलवे अधिनियम की धारा 150 (1) (ए) और 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
NIA भी कर चुकी है पूछताछ
प्राथमिकी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार रात करीब पौने 12 बजे और डेढ़ बजे के बीच कुंदरा पल्लीमुक्कू और नेदुम्बईक्कलम के बीच रेलमार्ग पर हुई। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इन दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। जब पुलिस अधिकारियों से पूछा गया कि क्या दोनों से राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पूछताछ की है तो उन्होंने कहा कि कई राष्ट्रीय एजेंसियों ने उनसे पूछताछ की है।
टेलीफोन के खंभे से लोहा निकालकर पटरियों पर रख दिया
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने कथित रूप से कहा है कि चोरी के प्रयास के तहत उन्होंने टेलीफोन के खंभे से लोहा तोड़ा एवं उसे कुंदरा में पटरियों पर रख दिया एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक करीब 11 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जबकि दूसरा कुंदरा के पूर्व उपनिरीक्षक पर हमले सहित पांच मामलों में संलिप्त रहा है। पुलिस के अनुसार घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया।
क्या और भी लोग थे साजिश में शामिल?
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रात करीब डेढ़ बजे एक स्थानीय निवासी को नेदुम्बईक्कलम में पुराने अग्निशमन केंद्र के पास ‘टेलीफोन पोस्ट’ नजर आया, जिसके बाद उसने रेल प्रशासन को इसकी सूचना दी और फिर रेलवे अधिकारियों ने शनिवार तड़के उसे हटा दिया। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस घटना में और लोग भी शामिल थे।
(मरुधरा प्राइम न्यूज़) केरल संवाददाता:-