अजमेर : पाकिस्तान से अजमेर शरीफ दरगाह पर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार पर चादर चढ़ाने के लिए एक खास समूह जायरीन के रूप में पहुंचा। इन जायरीन ने पाकिस्तान सरकार की तरफ से चादर चढ़ाई और दोनों देशों के बीच अमन-चैन और एकता की दुआ की। दरगाह पहुंचने के बाद जायरीन ने ख्वाजा साहब की शान में कव्वालियां गाईं और उनका शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि ख्वाजा साहब की दरगाह सिर्फ हिंदुस्तान या पाकिस्तान के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए श्रद्धा और विश्वास का केंद्र है। जायरीन ने यह भी कहा कि वे दोनों देशों के बीच प्यार और भाईचारे का संदेश लेकर आए हैं। इस अवसर पर दरगाह के मौलवी और अन्य स्थानीय धार्मिक नेताओं ने जायरीन का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह चादर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और वहां की जनता की ओर से पेश की गई है, जो दोनों देशों के बीच शांति और दोस्ती के प्रतीक के रूप में देखी जा रही है। जायरीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम ख्वाजा साहब से दुआ करेंगे कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहतर हों और दोनों देशों के लोग मिलकर खुशहाली से रहें।” उन्होंने यह भी कहा कि वे यहां ख्वाजा साहब की रहमत और करिश्माई शख्सियत का आशीर्वाद लेने आए हैं। चादर पेश करने के बाद जायरीन ने दरगाह परिसर का दौरा किया और वहां के धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लिया। स्थानीय लोगों और अन्य जायरीन ने भी इस घटना को दोनों देशों के लिए सकारात्मक संदेश के रूप में देखा। यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि हर साल पाकिस्तान से बड़ी संख्या में जायरीन ख्वाजा साहब की दरगाह पर आते हैं और अमन का संदेश फैलाते हैं। इस बार भी उनका यह कदम दोनों देशों के बीच शांति और दोस्ती को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।
पाकिस्तान से अजमेर पहुंचे जायरीन, ख्वाजा साहब की दरगाह पर चढ़ाई चादर
Releated Posts
गिरी में वीर शिरोमणि राव कुपाजी राठौड़ की मूर्ति अनावरण हुआ
ब्यावर जिला गिरी वीर शिरोमणि राव कुपा जी राठौड की गौरवशाली स्मृति में उनके बलिदान दिवस के उपलक्ष…
वीर शिरोमणि राव कुपाजी राठौड़ की मूर्ति अनावरण 19 मार्च को
ब्यावर जिला गिरी वीर शिरोमणि राव कुपा जी राठौड की गौरवशाली स्मृति में उनके बलिदान दिवस के उपलक्ष…
65 लाख रूपये से अधिक की अवैध अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक कंटेनर सहित दो गिरफ्तारः
सुश्री गीता रानी थानाधिकारी पुलिस थाना छापर के नेतृत्व में 16 मार्च को नाकाबन्दी मेघा हाईवे रणधीसर चौकी…
ट्रेक्टर से टक्कर मार कर हत्या करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तारः
चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि पुलिस थाना हमीरवास पर 2 मार्च को पिड़ित बलवान जाट निवासी…