पानी की सप्लाई नही होने से ग्रामीणों के हलक सूख रहे हैं. महंगे दाम खर्च कर टैंकरों से पानी मंगवाने पर मजबूरी प्रतापपुरागुरुवार को बीसलपुर पंप हाऊस जोरपुरा जोबनेर के सामने पेयजल आपूर्ति के लिए तरस रहे जैतपुरा, ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा, सायपुरा, जगमालपुरा गांवों के ग्रामीणों व महिलाओं ने पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर रोष जताया। समाजसेवी शिवदयाल शर्मा ने बताया की जैतपुरा, जगमालपुरा, सायपुरा, जयसिंहपुरा, पृथ्वीपुरा गांवों में ग्रामीण लम्बे समय से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीण पिछले लगभग 3-4 माह से ज्यादा समय से पेयजल त्रासदी का दंश झेल रहे है, बार-बार मांग किए जाने और ज्ञापन दिए जाने के बावजूद भी अब तक ग्रामीणों की पेयजल समस्या का स्थाई रूप से समाधान नहीं हो सका हैl
*सार्वजनिक स्थानों पर मवेशिय
रिपोर्ट-रामेश्वर लाल जाट