दिनांक 28/01/2025 को पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बोरी क्षैत्रान्तर्गत दिनांक 28 जनवरी 2025 को को ग्राम रणजीतगढ़ मे आपकी पुलिस आपके द्वार जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन किया गया। खाटला बैठक में बडी संख्या में ग्राम रणजीतगढ़ बलेडी चूलिया बोरी के आमजन, जन प्रतिनिधि, सरपंच, पटेल, कोटवाल, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित हुये।
खाटला बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने सर्वप्रथम उपस्थित जनप्रतिनिधिगणों एवं ग्रामीणों का कार्यक्रम में उपस्थित होनें पर स्वागत किया। बोरी थाना प्रभारी श्री नेपाल सिंह चौहान के द्वारा अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास जी जोबट एसडीओपीश्री नीरज नामदेव साथ ही जोबट एसडीएम अर्थ जैन का स्वागत सफावतीर कमान गोपन रुमाल गमछा आदि से किया ढोल मंडल की ताप पर थाना प्रभारी नेपाल सिंह के द्वारा नृत्य किया गया आम जनता रणजीतगढ़ के बीच अति उत्साह पैदा करना ग्रामीण जनता को प्यार और इज्जत से ही सुधर जा सकता है आसपास क्षेत्र आई ग्रामीण जनता को पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने आयोजित खाटला बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने उपस्थित सभी से अपील करते हुये बताया कि अपने ग्रामीण सामाजिक स्तर को बेहतर बनानें के लिये आप सभी को मिलकर जागरूक होकर काम करना पडेगा, जिसमें मुख्यत नशे के सेवन से दूरी, महिलाओं का सम्मान, बच्चों की शिक्षा तथा सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान अनावश्यक होनें वाले खर्च को नियंत्रित करनें हेतु डीजे व शराब से दूरी बनाना है। साथही सामाजिक कुरीतियों/अंधविश्वास, बाल विवाह, दहेज-दापा एवं यातायात नियमों का पालन नहीं करनें से होनें वाले दुष्परिणों से आमजन को अवगत कराते हुये जागरूकता का प्रयास किया, इसी प्रकार जोबट एसडीओपी श्री नीरज नामदेव ने बताया कि साहूकारी एक्ट एवं वर्तमान मे मोबाईल के बहुत ज्यादा प्रचलन मे आनें से व मोबाईल उपयोग की संपूर्ण जानकारी के अभाव में सॉयबर फ्रॉड, डीजीटल अरेस्ट, अनुपयोगी एप्लीकेशन के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुये जागरूकता का प्रयास किया गया। साथही जोबट एसडीएम श्री अर्थ जैन ने उपस्थित ग्रामीण अभिभावकों को मोबाईल के अनावश्यक प्रयोग से बचनें के लिये अपनें बच्चों को समझाईश देनें के लिये कहा गया। खाटला बैठक के दौरान मध्यप्रदेश शासन की ग्रामीणों की जन हितेषी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला, जिसमें मुख्यरूप से आयुषमान कार्ड, बच्चों के नियमितरूप से टीकाकरण एवं बीमारी होनें पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में ही ईलाज लेनें के लिये बताया गया, बीमारी के दौरान किसी भी प्रकार से तांत्रीक, बडवा इत्यादी से ईलाज नहीं कराने के लिये कहा गया। खाटला बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित ग्रामीण महिला, पुरूष, बच्चों से भी बातचीत कर उनके ग्राम में मध्यप्रदेश शासन के द्वारा चलाई जा रही जन हितेषी योजनाओं में एवं ग्राम में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या अन्य कोई अपराध संबंधी शिकायत/जानकारी होनें पर मंच पर ही अवगत करानें हेतु कहा गया, ताकि उसका यथोचित निराकरण किया जा सके। गांव में होनें वाली किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि/अपराध के संबंध में तत्काल पुलिस को सूचीत करनें हेतु बताया गया।
आयोजित खाटला बैठक में श्री सरपंच रोमापति करण सिंह बामनिया, देवलय सरपंच दिनेश डावर थापली सरपंच दिलीप चौहान, श्री रालू बघेल सरपंच डेकाकुंढ सरपंच रमेश डावर बलेडी चूलिया से हरीश नगर सुरक्षा संयोजक ग्राम बोरी से संजय गांधी जैन जोबट मंडल अध्यक्ष नरेंद्र मंडलोई जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र भूरिया कार्यक्रम में तडवी पटेल पुजारा ग्राम रक्षा समिति जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित हुये थे, जिन्होंने भी कार्यक्रम में उपस्थित समुदाय को संबोधित किया।
ब्यूरो चीफ खलील मंसूरी अलीराजपुर