चुरू : चूरू जिले में पुलिस विभाग में बुधवार रात को एसपी जय यादव द्वारा 5 पुलिस निरीक्षकों के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं। इस फेरबदल में सरदारशहर थाने की नियुक्ति सबसे महत्वपूर्ण है, जहां मदनलाल विश्नोई को दोबारा थाना प्रभारी बनाया गया है।
मदनलाल विश्नोई को हमीरवास थाने से स्थानांतरित कर सरदारशहर का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, वर्तमान थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज को चूरू जिला मुख्यालय में त्वरित अनुसंधान दल में भेजा गया है।
अन्य तबादलों में राजेश कुमार को पुलिस लाइन चूरू से राजगढ़ थाने का प्रभारी, सुखराम चौटियां को सदर सुजानगढ़ से सुजानगढ़ थाने का प्रभारी और पुष्पेन्द्र झाझड़िया को राजगढ़ से सदर सुजानगढ़ थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है।