सूत्रों के मुताबिक बिहार का ट्रक ड्राइवर मिथलेश कुमार गोलनथरा थाना मैं अपने ट्रक चोरी की मामला दर्ज किया l उसने जातीय राजमार्ग के पास पेट्रोल पंप के पास अपना गाड़ी पार्क किया था l उन्हों ने 25 तारिक रात 11 बजे पार्किंग कर के पास के एक लॉज मैं सोने केलिए चले गए l रात में आकर देख तो ट्रक पार्किंग जगह मैं नही था l गोलनथारा थाने मैं ड्राइवर ने चोरी का मामला दर्ज किया l थाना अधिकारी बिबेकानन्द स्वाईं ने एक स्वतंत्र टीम बनाया ट्रक को ढूंढ़ने केलिए और बहुत जगह पर छापा मारा l पूरी जिला गोड़ीसागदा थाने का एक निर्जन स्थान पर ट्रक का सुचना मिला l पुलिस वहां जाकर ट्रक को जब्त किया और थाने ले आया l उसके बाद ड्राइवर मिथलेश को ट्रक सौंपा गया l पुलिस का कहना है की चोरों को पकड़ने केलिए तदन्त जारी है l
मरुधर प्राइम न्यूज़ – मनोज बीसी ओड़िशा