• Home
  • Meghalaya
  • पेड़ की जड़ों से बना पुल नहीं है किसी करिश्मे से कम! 180 साल से भी ज्यादा पुराना है भारत का अनोखा ब्रिज

पेड़ की जड़ों से बना पुल नहीं है किसी करिश्मे से कम! 180 साल से भी ज्यादा पुराना है भारत का अनोखा ब्रिज

दुनिया में ऐसे बहुत से पुल हैं जिसे इंसानों ने बनाया है. उनकी खूबसूरती की लोग तारीफ भी बहुत करते हैं और इन पुलों से ही कई शहर या देश जाने जाते हैं. सिडनी का हार्बर ब्रिज हो या टावर ब्रिज, दुनिया में इनकी अलग पहचान है. मगर भारत में एक ऐसा ब्रिज है जो अपने में ही इतना अद्भुत है कि उसे देखकर आप दंग हो जाएंगे और उनके सामने दुनिया के कई पुल फीके लगने लगेंगे. इस पुल की खास बात ये है कि पेड़ की जड़ों (Bridges Made of Tree Roots) बना हुआ है.

मेघालय में स्थित बेहद अनोखा जड़ों सा बना पुल (Living Root Bridges in Meghalaya) आज भी उतनी मजबूती से टिका हुआ है जितना तब था जब उसे बनाया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो ये पुल 180 साल से भी ज्यादा पुराना है. इसकी खासियत ये है कि ये पुल पेड़ों की जिंदा जड़ों से धागे की तरह बुनकर बनाया गया है. आप सोचेंगे कि इस अद्भुत पुल को बनाने में काफी प्रशिक्षित इंजिनीयर्स का दिमाग लगा होगा. पर आप गलत हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top