भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद प्रवेश वर्मा ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से 20,000 वोटों के अंतर से हारने जा रहे हैं।प्रवेश वर्मा ने कहा कि केजरीवाल सरकार की नीतियों और कामकाज को लेकर जनता में गहरी नाराजगी है, जो इस चुनावी नतीजे में दिखेगी। उन्होंने इस दावे को लिखित रूप में मीडिया के सामने पेश किया।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल खुद भी 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान अपने विरोधियों की हार को लेकर इस तरह के दावे कर चुके हैं, जो सही साबित हुए थे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार प्रवेश वर्मा का यह दावा कितना सटीक होता है।
चुनावी परिणाम 8 फरवरी को सामने आएंगे, जिससे इस दावे की सच्चाई का खुलासा होगा। राजनीतिक माहौल में इस बयान ने गर्मागर्मी बढ़ा दी है।