साल 2025 में हर महीने होगा कोई न कोई कार्यक्रम
बीबीएन क्रिकेट लीग में टीम उतारने पर हुई चर्चा
प्रेस क्लब बददी बरोटीवाला की बैठक संगठन के कार्यालय में अध्यक्ष सचिन बैंसल की अध्यक्षता में हुई जिसमें हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्टस के प्रदेशाध्यक्ष डा. रणेश राणा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बीबीएन क्रिकेट लीग में प्रेस क्लब बददी की टीम वॉयस आफ बददी की टीम भाग लेगी। इसके अलावा बैठक में निर्णय हुआ कि प्रेस क्लब बददी हर माह कोई न कोई सामाजिक व ज्ञानवर्धक कार्यक्रम करेगा जिमसें पौधारोपण, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं, स्वच्छता अभियान, देव दर्शन कार्यक्रम व नशा निवारण कार्यक्रम शामिल होंगे। शहीदी दिवस 23 मार्च से पहले शहीदे आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खडकटकंला का भ्रमण किया जाएगा। अध्यक्ष सचिन बैंसल, सचिव अंकुश नेगी व कोषाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा कि बैठक में संगठन द्वारा पूर्व में प्रारंभ किए गए सफल कार्यक्रम प्रेस से मिलिए कार्यक्रम को पुन: शुरु किया जाएगा ताकि सरकार की नीतियां जन जन तक पहुंच सके। बैठक में जितेंद्र शर्मा, सतीश जैन, सुनील शर्मा, ऋषि ठाकुर, डा. आर. राणा, कार्यालय प्रभारी पूजा ठाकुर, राजन, अंकुश, विचित्र सिंह पटियाल सहित कई सदस्य शामिल थे।
कैपशन-प्रेस क्लब बददी की बैठक की अध्यक्षता करते प्रधान सचिन बैंसल।
बददी, 25 जनवरी। सतीश जैन