ग्राम बगड़ राजपूत में नगर निगम अलवर की ओर से कचरा और मवेशियों को खुला छोड़ दिया जा रहा है, जिससे पूरे गांव में बदबू और गंदगी का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि इस स्थिति के कारण मक्खियां फैल रही हैं और आवारा कुत्ते दिन-प्रतिदिन लोगों को काटने की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। कई गांववासियों ने बताया कि ये कुत्ते मवेशी प्लांट से निकलकर सीधे सड़क पर भागते हैं, जिससे सड़क पर भी कई बार हादसे हो चुके हैं।
गांव के लोग बताते हैं कि उन्होंने इस समस्या को कई बार केंद्रीय मंत्री माननीय भूपेंद्र सिंह यादव के सामने भी रखा है, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की उपेक्षा के कारण उनकी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं।
गांववाले प्रशासन से जल्द ही ठोस कदम उठाने की उम्मीद कर रहे हैं ताकि इस गंभीर समस्या का समाधान हो सके और इलाके में स्वास्थ्य और सुरक्षा का माहौल बेहतर हो सके।
अशोक शर्मा मरुधर प्राइम न्यूज़ अलवर