सिकराय। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट से पहले कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को हुआ । कार्यशाला में सिकराय सरपंच संघ अध्यक्ष विपिन मीणा ( घूमना ) , पाटन सरपंच रामकेश मीणा , गढोरा सरपंच मन्नालाल जोध्या , ठीकरिया सरपंच कमलेश मीना ने बजट कार्यशाला में सुझाव दिये वहीं सरपंच संघ अध्यक्ष विपिन घूमना ने सिकराय विधानसभा क्षेत्र में मांडा योजना से लाभान्वित करने , ग्राम पंचायत घूमना में मांडा योजना से कोई राशि की स्वीकृति नहीं हुई है। सरपंच संघ अध्यक्ष व घूमना सरपंच विपिन मीना ने ग्राम पंचायत घूमना में मां बाड़ी केन्द्र खोलने की भी मांग की।
मरुधरा प्राईम न्यूज सिकराय हैड़ – जलज तिवाड़ी