रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मंदिर के अंदर रखा सामान लेकर रफू चक़्कर हो गए चोर
मंदिर कमेटी की ओर से बरोटीवाला पुलिस थाना में शिकायत देकर की कार्रवाई की मांग
बद्दी 25 जनवरी सतीश जैन
औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के अंतर्गत झाड माजरी में स्थित हनुमान मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है आपको बता दें कि जैसे ही रात को मंदिर को ताला लगाकर पुजारी अपने घर चला गया था लेकिन जब सुबह वह मंदिर में साफ सफाई और माथा टेकने के लिए आया तो देखा कि मंदिर के दरवाजों के ताले टूटे हुए थे और मंदिर के अंदर रखा हुआ सारा सामान बिखरा पड़ा था और एक साइड में मंदिर का एक और कमरा है उसका भी ताला टूटा था और उसके अंदर रखा हुए तांबे के बर्तन और बच्चों के खेलने के लिए क्रिकेट किट्स और अन्य सामान लेकर चोर फरार हो गए। फिलहाल मंदिर कमेटी की ओर से पुलिस थाना बरोटीवाला में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हंसराज ठाकुर ने कहा है कि मंदिर में हजारों रुपए की चोरी हुई है जिसमें करीबन 50000 के आसपास की चोरी की गई है उनका कहना है कि यह चोरी यहां पर जो युवा वर्ग नशे की चपेट में आ चुके हैं उनकी ओर से लगातार ऐसी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है उन्होंने बरोटीवाला पुलिस थाना में शिकायत देकर जल्द आरोपी चोरों की गिरफ्तारी की मांग उठाई और चोरी हुआ सामान रिकवर करने की भी पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है।
Satish Jain patrakar marudhara Prime News District Head Solan Himachal sa