बद्दी पुलिस के थाना नालागढ़ के पुलिस चौकी जोघों के अन्तर्गत क्षेत्र में गशत व माईनिंग चैकिंग के दौरान बग्लैहड़ खड्ड में एक जे०सी०वी० मशीन और एक टिप्पर सहित रात्री में माईनिंग करके ग्रेवर चोरी करते हुए पाए गए, जो मौका पर उपरोक्त वाहन चालकों द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज/ परमिट पेश पुलिस न कर सका । जिस पर रात्रि के समय अवैध खनन करके खनिज सम्पदा की चोरी करना को खनन अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
इसके अतिरिक्त बद्दी पुलिस ने अवैध माईनिंग के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना नालागढ़ के अन्तर्गत गीहड़-कनान खड्ड से तीन ट्रैक्टर न० HP12D-6853, HP12Q-3201 और PB12AH-3860 को अवैध माईनिंग मैटिरियल ग्रेवल ले जाते पकड़ा गया, जो उपरोक्त मैटिरियल बारे कागजात पेश पुलिस न कर पाये । जिस पर उपरोक्त वाहनों का माईनिंग एक्ट के चालान करने के बाद एन०जी०टी० के तहत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी ।
बद्दी पुलिस का विशेष अभियान, 177 गाड़ियों के चालान, बिना नम्बर प्लेट/ काले शीशों वाली गाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही
बद्दी पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया, जिसमें बिना नंबर प्लेट, काले शीशे लगी गाड़ियों और टैम्पर्ड नंबर प्लेट वाली गाड़ियों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई । इस अभियान के दौरान कुल 177 चालान किए गए, जिनमें से 15 चालान बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों के, 7 चालान बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के, 7 खतरनाक व लापरवाही से गाड़ी चलाने के और 6 बिना ड्राइविंग लाइसेंस के किये गये थे ।
बद्दी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी । पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें ।
पुलिस ने नागरिकों को गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने, काले शीशों का प्रयोग न करने और बिना नंबर प्लेट के गाड़ियां न चलाने की सलाह दी है । यह अभियान यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और नियमों के उल्लंघन को रोकने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है । उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी ।