ब्यावर जिला बर में आज 21 फरवरी को होने जा रहे हिन्दू समाज का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन के सावे लिखे गए l संत पांचूराम महाराज के सानिध्य मे होने जा रहे निशुल्क विवाह सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और ग्रामीणों मे काफी उत्साह देखा गया l इस अवसर पर अध्यक्ष रतन लाल बागड़ी,उपाध्यक्ष हापुराम चौहान, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र चौहान, सचिव मांगीलाल गहलोत, बर सरपंच महेन्द्र चौहान, मेगडदा सरपंच कालुराम तंवर, समाजसेवी हनुवंत बागड़ी, मोहन लाल जाटोलिया आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे l
मरुधरा प्राइम न्यूज… जयराम सिंगाड़िया