जोधपुर के ओसियां में स्कॉर्पियो और बाइक में भिड़ंत हो गई। इस हादसे के बाद स्कॉपियो में आग लग गई। देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गया हादसे के बाद गाड़ी में लगी आग से बाइक पर सवार हो लोग जिंदा जल गए। एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए जोधपुर के एमडीएम हॉस्पिटल में ले जाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा जोधपुर के ओसियां के बाना का बास गांव से बेह नाड़ी रोड भारत माला पुल के पास हुआ हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। फिर ग्रामीणों की मदद से आग का गोला बनी स्कॉर्पियो कार को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना शुक्रवार दोपहर की है
(मरुधरा प्राइम न्यूज़) जोधपुर: