पुलिस ने रास्ता निकालने को लेकर विवाद में गत दिनों बालरवा गांव में पिकअप से कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या के मामले में मंगलवार को पिता व पुत्र को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपी पकड़े नहीं जा सके हैं। जोधपुर के मथानिया थाना के
थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि गत 9 मार्च को बालरवा निवासी छत्तरसिंह (52) की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए थे। साइबर सैल के एएसआइ राकेश की मदद से एसआइ चन्द्रकिशोर के नेतृत्व में पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर दबिशें दी और बालरवा गांव निवासी भोमसिंह (48) पुत्र गंगासिंह राजपूत व पुत्र महिपाल सिंह (20) को गिरफ्तार किया। इनसे वारदात में प्रयुक्त वाहन की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। भोमसिंह व पुत्र महिपालसिंह ने सोची समझी साजिश के तहत कार व पिकअप से पीछा किया था। एक फैक्ट्री के सामने कार से बाइक को टक्कर मारी गई थी। इससे तीनों नीचे गिर गए थे। तब पिकअप से छत्तरसिंह को कुचल दिया गया था। उसे मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान छत्तरसिंह की मौत हो गई थी। पुत्र ने भोमसिंह, महिपालसिंह, अजयपालसिंह व राजूसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
(मरुधरा प्राइम न्युज) जोधपुरः-