बीदासर कस्बे में मंगलवार को एक अंतर्राज्यीय चोर को गिरफ्तार करने के बाद थानाधिकारी कैलाश चंद्र यादव के नेतृत्व में गठित की गई अलग-अलग टीमों ने कई स्थानों पर दबिश देने के बाद गिरफ्तार किए गए। शाहरुख खान की गैंग के तीन अन्य साथियों को पुलिस ने तीन अलग-अलग शहरों में छापा मारकर गिरफ्तार किया है। जिससे कस्बे में चोरी की वारदातो पर अंकुश तो लगा ही है व पुलिस के प्रति आमजन का विश्वास भी बढा है। बीदासर थाना पुलिस की गठित टीम ने जोधपुर की मदेरणा कॉलोनी व हाल निवासी सुजानगढ़ उमरदीन भाटी पुत्र ल्याकत को बीकानेर से, जोधपुर के नागौरी गेट भील बस्ती निवासी मोहम्मद नहीम पुत्र मोहम्मद ईस्माइल को चांदपोल जयपुर से व जोधपुर के कबीर नगर घानसाहीदा कॉलोनी निवासी सदाम हुसैन पुत्र मोहम्मद खलील को सांभर जयपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस उप अधीक्षक प्रहलाद राय ने बताया कि अंतराज्यीय गैंग के गिरफ्तार किए गए चारों नकबजनो के खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों में करीब दर्जनभर नकबजनी के मामले दर्ज है और कई थानों में वांछित है। गिरफ्तार किए गए नकबजनो ने पुलिस की कडी पूछताछ में बीदासर, सांडवा, सुजानगढ़, रतनगढ़, लाडनूं, जसवंतगढ़, बीकानेर, नागौर, खेडापा, सांभर, जयपुर सहित कई जगहों पर चोरी एवं नकबजनी की वारदात करना कबूल किया है। चोरी की घटनाओं से पूर्व दिन में रैकी करना और रात्री में बंद और सूने मकानों में चोरी की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया है। गिरफ्तार किए गए नकबजनों से हाल ही में कस्बा बीदासर में हुई सभी चोरियों का खुलासा होने व चोरी कर ले गए माल की बरामदगी होने की शत प्रतिशत संभावना है। अंतर्राज्यीय शातिर नकबजनों को गिरफ्तार करने में थानाधिकारी कैलाश चंद्र यादव की गठित टीम में सहायक उप निरीक्षक विरेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल पप्पूराम, प्रेमाराम, अविनाश, कैलाशदान, कांस्टेबल संतोष, राजकुमार, मामराज, सुरेंद्र सिंह, रूपाराम, जयवीर, गिरिश, मनोज कुमार, सुंडाराम, लीलाधर, श्रवण कुमार, नोपाराम, कैलाश, रामरतन, कमलेश, कृष्ण गोपाल, भागीरथ, सुभाष, मनीष कुमार व साइबर सैल चूरू के हैड कांस्टेबल भागीरथ मल और कांस्टेबल रवि मीणा की अहम भूमिका रही।
(मरुधरा प्राइम न्यूज़ महेश भोभरिया):-