खाजूवाला, 7 फरवरी (मरूधरा प्राइम न्यूज, सुखदेव सिंह) – नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार और उज्जवल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन बूंदी, राजस्थान में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बीकानेर जिले से 27 स्वयंसेवकों का दल बूंदी पहुंच चुका है।
खाजूवाला से रवाना हुए इस दल को राजकीय माध्यमिक विद्यालय खाजूवाला के उप प्रधानाचार्य रामनिवास बागड़िया, रामावतार भाटिवाल और ओमप्रकाश प्रजापत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नेहरू युवा केंद्र के सुनील माहर ने बताया कि यह पांच दिवसीय कार्यक्रम (8 फरवरी से 12 फरवरी तक) आयोजित किया जाएगा, जिसमें 15 से 29 वर्ष के युवा प्रतिभागी भाग लेंगे।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य “एक भारत श्रेष्ठ भारत” पहल के तहत राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। इस दौरान युवा बूंदी की ऐतिहासिक विरासत, संस्कृति, वेशभूषा और जीवन शैली को समझने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियां:
✅ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं युवा संवाद
✅ “पंच प्रण” व “भारत – 2047” पर विचार-विमर्श
✅ नशा मुक्ति अभियान एवं साइबर सिक्योरिटी जागरूकता
✅ वित्तीय प्रबंधन पर व्याख्यान
✅ खेलकूद और अन्य शैक्षिक गतिविधियां
इस तरह के आयोजनों से युवा न केवल विभिन्न संस्कृतियों को समझते हैं, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता भी प्राप्त करते हैं।