कन्नौज : 24जनवरी 25 सौरिख थाना अन्तर्गत ग्राम राजपुर निवासी रजित पुत्र रंजीत सिंह शाक्य पिछले महीने नौकरी करने के लिए राजस्थान जिला कोटपूतली बहरोड थाना नीमराणा गया था वहां पर माधव सिंह पुरा के फ्रेंड्स कॉलोनी में किराए पर रहता था वहां से 12 जनवरी 25 को सुबह 8:30 बजे गायब हो गया उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट नजदीकी थाना में दर्ज कराई इसके बादकल सुबह परिवार वालों को खबर मिली की रजित मर गया है उसकी लाश एक पेड़ पर लटकी हुई मिली पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव को को परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया परिवार वाले अपने बेटे के सब को लेकर सुबह अपने पैतृक गांव राजपुर पहुंचे बेटे के सबको देखते ही परिवार में कोहराम मच गया पूरे गांव मे शोक छा गया परिवार वालों का आरोप है की मेरे बेटे की हत्या हुई है कन्नौज से ब्यूरो चीफ कौशलेंद्र कुमार सिंह मरुधरा प्राइम न्यूज़
मरुधरा प्राईम न्यूज कौशलेंद्र कुमार सिंह ब्यूरो चीफ कन्नौज यूपी