सोमवार को हिन्दू संघर्ष समिति द्वारा आहूत कुंभलगढ़ तहसील बंद पूरी तरह सफल रहा। क्षेत्र के बाजार सुबह से दोपहर तक पूरी तरह बंद रहे, और सैकड़ों लोग गणेश चौक पर एकत्रित हुए, जहां समिति के प्रमुख सदस्य जगन्नाथ श्रीमाली, महिपाल सिंह बारहठ और रजनीश शर्मा ने ब्लैकमेल कांड के खिलाफ कड़ी निंदा की और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की।हाल ही में विजयनगर, भीलवाड़ा और भारत के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं के साथ हुए ब्लैकमेल और अत्याचारों के विरोध में बंद रहा।
शांति से किया गया मौन प्रदर्शन
रैली में भाग लेने वाले सभी लोग शांतिपूर्वक मौन प्रदर्शन करते हुए कस्बे के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए उपखंड मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह पंवार, बब्बरसिंह चदाणा और प्रेममुख शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे
(मरुधरा प्राइम न्युज) राजसमंदः-