मरुधरा प्राइम न्यूज़ अलवर जिला राजस्थान जिला हेड जितेंद्र कुमार यादव
अयोध्या में श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा को 1 वर्ष पूरा होने पर अलवर शहर में बुधवार को राम भक्तों ने ध्वज यात्रा निकाली सैकड़ो भक्तों ने गाजे बाजे के साथ नाचते गाते निकले साधु
के रूप में कलाकारों ने कला का प्रदर्शन किया जिसमें मुंह से आग के गोले उगलते निकलते हुए कलाकार आकर्षण का केंद्र बने
अलवर शहर में 60 फीट रोड स्थित रात इंटरनेशनल स्कूल से व्यापार मंडल की तरफ से भगवा ध्वज यात्रा निकल गई पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंगल ने कहा भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पर 1 साल पहले भी शहर वासियों ने ध्वज यात्रा निकाली थी अब भगवान श्री रामचंद्र की यात्रा को 1 साल पूरा होने पर व्यापार मंडल की और से ध्वज यात्रा निकाली है जिसमें अलवर शहर के एवं आसपास के लोग शामिल हुए हैं
ध्वज यात्रा में काफी संख्या में पुलिस जप्ता मौजूद रहा
बनवारी लाल सिंगला ने कहा भगवा रैली मैं काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे
यह रैली अग्रसेन चौराहे तक पहुंची यहां पर समापन किया गया इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया किसी यात्रा का मकसद प्रदेश देश मैं शांति बनी रहे इस यात्रा में व्यापार मंडल सहित आसपास के लोग मौजूद थे इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जापता मौजूद रहा बीच-बीच में भक्तों के लिए चाय पानी प्याऊ भी लगाई गई थी कई जगह पर फूल बरसाए गए