बद्दी 22 जनवरी सतीश जैन
पुलिस थाना बद्दी के स्पैशल सैल एक्स द्वारा ने वर्धमान-भटोली कलां रोड पर सड़क के किनारे रविन्द्र ठाकुर पुत्र स्व. जगत राम निवासी गांव भटोली खुर्द डाकघर भटीलीकलां तहसील बद्दी जिला सोलन हिमाचल प्रदेश व उम्र 31 साल से 3.020 ग्राम हीरोइन/ चिट्टा ब्रामद करके नियमानुसार उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की गई। इस मामले की विस्तृत जांच चल रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने कहा कि वह लोगों से अपील करना चाहते हैं कि इस तरह का नशा करता उन्हें कोई नजर आता है तो उसकी जानकारी पुलिस को तुरंत शेयर करें। एएसपी ने कहा कि चिट्टे के साथ पकड़े गए युवक पर कार्रवाई की जा रही है।
बद्दी 22 जनवरी सतीश जैन