भरतपुर, 23 फरवरी: भरतपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान बड़ा विवाद हो गया। शनिवार रात को जब बारात कमला रोड स्थित धर्मशाला की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में कुछ शराबियों और बारातियों के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि कुछ लोगों ने छतों पर चढ़कर बारातियों पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
इस घटना में दुल्हन के पिता विजय सिंह और एक अन्य व्यक्ति उदल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सीओ पंकज यादव, कोतवाली थाना पुलिस, 112 पुलिस सर्विस, क्यूआरटी और डीएसटी टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया।
कैसे हुआ विवाद?
कमला रोड निवासी भगवान सिंह के अनुसार, उनकी भतीजियां भारती और भावना की शादी थी। बारात वृंदावन से आई थी और रात 10 बजे कुम्हेर गेट से निकासी शुरू हुई थी। जब बारात धर्मशाला के पास पहुंची, तो वहां खड़े कुछ शराबियों ने बारातियों से झगड़ा कर लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि दो परिवारों के लोगों ने छतों से पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।
पुलिस की मौजूदगी में हुई शादी
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और चार आरोपियों को हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस सुरक्षा के बीच शादी की रस्में पूरी कराई गईं। घटना के बाद दूल्हा-दुल्हन के परिजन सदमे में नजर आए और रोते-बिलखते रहे।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।