भारत विकास परिषद की ओर से बद्दी में दीपक स्पीनर्स कंपनी में नशे को लेकर एक जागरूकता शिविर लगाया। शिविर में कामगारो को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसएस सक्सेना ने किया। उन्होंने कहा कि नशा एक साथ कई परिवारों को विनाश करता है। नशे के सप्लायर अपने निजी स्वार्थ के लिए युवाओं को अपना निशाना बना रहे है। युवा इसकी चपेट में आ रहे है और जिससे लोगो के बच्चे बर्बाद हो रहे है। संगठन सचिव राधा गोबिंद मंत्री ने सभी कामगारों से कहा कि वह अपने बच्चों पर नजर रखे और समय समय पर उनके मोबाइल व स्कूल के बैग भी चेक करें।
संस्था की प्रांथ नशा मुक्ति संयोजिका नेहा ठाकुर ने महिला कामगारों से कहा कि महिलाओ का अपने बच्चों के साथ ज्यादा लगाव रहता है इसलिए बच्चों को व्यवहार पर नजर रखे। अगर अचानक उनका व्यवहार बदलाव आए तो इसकी छानबीन जरूर करें। अध्यक्ष रमन कौशल ने कहा कि नशे के सौदागर शुरू में बच्चों को मुफ्त में यह सब नशे देते है। अगर किसी ने एक बार भी इसका सेवन कर लिया तो वह इसे कभी नहीं छोड़ सकता है। इसलिए परिजन समय समय परअपने बच्चों को मानिसक रूप से तैयार करते रहे। संस्था के सचिव देवव्रत यादव ने कहा कि अगर किसी भी कामगार को बच्चा इसकी चपेट में आ गया तो उनकी पूरे जीवन की मेनहत न जो वह कंपनी में काम करके कर रहे है वह नष्ट हो जाएगी। इसलिए अपने काम के साथ साथ कामगार अपने बच्चों को भी खयाल रखे। इस मौके पर प्रांत महासचिव अशोक टंडन, वित्त सचिव नरेंद्र खट्टर, नीरज गुप्ता, सीडी मिश्रा व एसएस सकोना ने भाग लिया।
फोटो बद्दी 9
कैप्शन बद्दी की दीपक स्पिनिंग मिल में भारत विकास परिषद की ओर से नशा निवारण शिविर में संबोधित करते हुए सगंठन सचिव राधा गोबिंद मंत्री
बद्दी 27 जनवरी सतीश जैन