महवा (दौसा), 5 फरवरी – माघ माह की छठ के अवसर पर शयारौली स्थित भैरव मंदिर में श्रद्धा का एक अद्भुत सैलाब उमड़ पड़ा। सोमवार को आयोजित विशेष पूजा और धार्मिक कार्यक्रमों में सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और भैरव बाबा की पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर भरतपुर, हिंडौन, सपोटरा, कुड़गांव, महू इब्राहिमपुर, जहांगीरपुर, खंडीप, श्री महावीर जी, अलवर, आगरा, हाथरस समेत कई अन्य क्षेत्रों से श्रद्धालु पदयात्रा के रूप में भैरव धाम पहुंचे।
भैरव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आगमन प्रारंभ हो गया और देर शाम तक ये सिलसिला जारी रहा। श्रद्धालुओं ने भैरव बाबा की पूजा अर्चना, आरती की और परिवार की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की।
मंदिर में भव्य सजावट की गई थी और रोशनी का प्रबंध भी किया गया था, जो मंदिर के वातावरण को और भी आकर्षक बना रहा था। इस दौरान भैरव छठ से जुड़ी धार्मिक गतिविधियां संपन्न करने के साथ-साथ मंदिर के महंत हेमराज महाराज और उनकी टीम ने दिनभर व्यवस्थाओं की देखरेख की।
इस आयोजन में श्रद्धा और भक्ति का अद्वितीय संगम देखने को मिला, जिससे यह दिन विशेष रूप से यादगार बन गया।