माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 1अगस्त 2024 को आरक्षण में उपवर्गीकरण लागू करने के आदेश को लागू कराने के लिए भरतपुर संभाग में चल रही वंचितअधिकार रथ यात्रा महवा पंहुची यात्रा के रथ का वाल्मीकि समाज के लोगों ने पूजन किया एवं रैली की शुरुआत अंबेडकर भवन से भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर थाने पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा एवं मुख्य बाजार होते हुए कुंड मोहल्ला स्थित वाल्मीकि बस्ती में पंहुची महवा वाल्मीकि समाज के लोगों ने यात्रा के प्रदेश अध्यक्ष विकास नरवार का 11 किलो की माला एवं 105 मीटर का साफा बंधवाकर स्वागत किया एवं कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं के द्वारा सभा को संबोधित किया हरिसिंह सारवान ने कहा कि हम आरक्षण में उपवर्गीकरण लागू करा कर रहेंगे हरियाणा सरकार ने माननीय उच्च न्यायालय के फैसले को मानते हुए आरक्षण में उपवर्गीकरण लागू कर दिया है अब हम राजस्थान सरकार से भी हर हाल में लागू करवा कर रहेंगे जिससे वाल्मीकि समाज का भी उत्थान हो सके विकास नरवार ने कहा कि हमने 12 जनवरी को रथ यात्रा का शुभारंभ भरतपुर से किया था जिसको हम राजस्थान के सभी जिलों में लेकर घूम रहे हैं एवं वंचित वर्ग को आरक्षण में उपवर्गीकरण क्या है और क्यों जरूरी है यात्रा के जरिए समझाने का प्रयास कर रहे हैं जिससे वाल्मीकि समाज जागरुक हो और इस लडाई को मजबूती से लडा जा सके इस अवसर पर हरिसिंह सारवान,पूरन गोडीवाल, भरोसी सारसर,कॄपा सारसर, इंदर चिरावंडा, मुन्ना गोडीवाल,मोहन गोडीवाल, सुरेश गोडीवाल, राज्जो सारसर जीतू गोडीवाल, अर्जुन गोडीवाल,आकाश सारसर,मंगल गोडीवाल सहित लोग मौजूद रहे
महवा में वाल्मीकि समाज ने रैली निकाल कर तहसीलदार को दिया ज्ञापन। श्यामसुन्दर सारवान ने बताया कि
Releated Posts
मुंडावर क्षेत्र के चिरूनी गांव में तेंदुए ने किया महिला और पुरुष पर हमला, दोनों घायल
मुंडावर : मुंडावर क्षेत्र के नजदीकी ग्राम चिरूनी में एक डरावनी घटना सामने आई, जब एक तेंदुए ने…