प्रयागराज के छतनाग घाट, नागेश्वर घाट और सेक्टर-22 के पास स्थित वैदिक टेंट सिटी में बुधवार को भीषण आग लग गई। यह टेंट सिटी एक प्राइवेट कंपनी द्वारा संचालित की जा रही थी, जहां आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दर्जनभर से अधिक टेंट कॉटेज जलकर खाक हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। आग लगने की इस घटना ने सुरक्षा उपायों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।