ग्राम पंचायत पीपाखेड़ी के निमाना गांव में शुक्रवार को अंतिम संस्कार के दौरान युवकों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, अचानक हुए हमले से अंतिम संस्कार में शामिल युवकों में अफरा
तफरी मच गई। वही हमले में एक दर्जन से अधिक युवक घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस की मदद से रामगंजमंडी
अस्पताल लाया गया। जहां 8 युवकों का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दी है।वही अन्य 2 युवकों की हालत गंभीर
होने से अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कल देर शाम गांव में एक बुजुर्ग महिला
की मौत हो गई थी। जिसका शुक्रवार को सुबह अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे इसी दौरान कंडे लगाकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चल रही थी कंडे के धुंए से पास ही पेड़ पर लगी मधुमक्खियां भयभीय हो गई और अंतिम संस्कार में शामिल लोगों पर हमला कर दिया, अचानक हुए हमले से
ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई, कुछ युवक शव को छोड़कर भागने लग गए, वही कुछ युवक घायल हो गए
जिसके बाद ग्रामीणों ने 108 को सूचना दी। जिसके बाद हमले में घायल एक दर्जन से अधिक युवकों को अस्पताल
पहुंचाया गया। जहां पर कुछ युवकों का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई। वही 2 युवकों की हालत गंभीर होने पर उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं सूचना मिलने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर मुकेश गुप्ता व रामगंजमंडी अस्पताल से मेडिकल टीम पहुंची जिन्होंने गांव में जाकर जो लोग अस्पताल नहीं पहुंच पाए। उन लोगों को इंजेक्शन व गोली दवाई देकर गांव में ही इलाज किया। वही गांव में ही एक निजी डॉक्टर राहुल मेहरा ने अफरा तफरी कैसे माहौल में अपने क्लीनिक पर कई लोगों को इंजेक्शन लगाकर व गोली दवाई देकर राहत दी। लोगों ने निजी डॉक्टर राहुल मेहरा को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया समय रहते उन्होंने इस स्थिति को कंट्रोल करके लोगों की मदद की। प्रत्यक्षदर्शी जितेंद्र गोस्वामी ने बताया कि उसे समय जब मधुमक्खियों ने हमला किया तब लोगों को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था, कि कहां जाए ,कहां भागे,किस प्रकार बचा जाए एकाएक जैसे मौत सामने आ गई हो ऐसा मंजर उन्होंने देखा। उन्होंने कहा कि ऐसा हादसा जिंदगी में पहली बार ही देखा। इसके बाद परिवार वालों ने रामगंजमंडी हॉस्पिटल से पीपीई किट मंगा के अंतिम संस्कार किया।
निमाना
मांगीलाल चारण