श्रावस्ती।‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’’ के तहत 46 जोड़ों का कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया।जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने द्वीप प्रज्वलित कर एवं कलश की पूजा कर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने वर-वधुओं को उपहार भेंट कर उन्हें आर्शीवाद प्रदान किया। योजनान्तर्गत आच्छादित लोगों को उनकी सामाजिक/धार्मिक मान्यता एवं परम्परा/रीति-रिवाज के अनुसार विवाह करने की व्यवस्था कराकर समाज में सर्वधर्म-समभाव एवं सामाजिक समरसता के साथ वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराये गये हैं। सरकार द्वारा चलाई गई यह योजना वरदान साबित हो रही है। इस दौरान अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने कहा की जनपद के ऐसे गरीब जो अपने निर्धनता के कारण बेटियों का विवाह करने में बहुत कठिनाई उठाते थे, इन्ही सब कठिनाईयों को देखते हुए सरकार ने गरीब बेटियों का विवाह अपने खर्चे पर कर रही है, जो ऐतिहासिक कदम है। यह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।
*जिला ब्यूरो विनय कुमार यादव