अलवर। मामूली विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बाद में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। अलवर की ओंकार कॉलोनी निवासी मुकेश शर्मा (44 ) पुत्र चितरंजन शर्मा दिल्ली में रक्षा मंत्रालय में कार्यरत है। वह पत्नी प्रियंका शर्मा (40) और बच्चों के साथ दिल्ली स्थित सरकारी क्वार्टर में रहता है। इस बीच 23 फरवरी को मुकेश पत्नी प्रियंका के साथ मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए दिल्ली से रवाना हुआ।रास्ते में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर धूलकोट के समीप रात करीब 9 बजे एक होटल के समीप पति-पत्नी बस से उतर गए और पैदल ही होटल से करीब 100 मीटर दूर मानपुर चौराहे की ओर पहुंच गए। यहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्साए पति मुकेश ने दुपट्टे से पत्नी प्रियंका का गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह शव को सड़क पर छोड़ दूसरी बस से वापस दिल्ली रवाना हो गया। दिल्ली में उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। दिल्ली पुलिस की सूचना पर मानपुर थाना पुलिस ने हाईवे से करीब 14 फीट दूर प्रियंका का शव बरामद कर लिया तथा मानपुर अस्पताल में 24 फरवरी को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
(मरुधरा प्राइम न्यूज़ )अलवर:-