न्यूयॉर्क: पांच बार के विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को ड्रेस कोड का उल्लंघन करने के चलते विश्व रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया। कार्लसन ने टूर्नामेंट के दौरान जींस पहनने का नियम तोड़ा, जिसके बाद फिडे ने उन पर 200 डॉलर का जुर्माना लगाया। हालांकि, कपड़े बदलने के अनुरोध को कार्लसन ने मानने से इनकार कर दिया, जिससे उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। फिडे ने अपने बयान में कहा कि सभी खिलाड़ियों को ड्रेस कोड के नियम पहले से ही स्पष्ट कर दिए गए थे। नियमों के अनुसार, जींस पहनना प्रतिबंधित है। फिडे के अनुसार, “खिलाड़ियों के लिए ड्रेस कोड के नियम पेशेवर खिलाड़ियों और विशेषज्ञों द्वारा बनाए गए हैं। इन नियमों की जानकारी सभी प्रतिभागियों को टूर्नामेंट से पहले दे दी जाती है। कार्लसन ने फिडे की ड्रेस कोड नीति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वे इस नीति से तंग आ चुके हैं और अब इसका पालन नहीं करेंगे। उन्होंने नॉर्वे के मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं फिडे के इन हास्यास्पद नियमों से परेशान हूं। मैं सभी से माफी मांगता हूं, लेकिन यह नियम मेरे लिए स्वीकार्य नहीं है। इससे पहले, रूस के ग्रैंडमास्टर इयान नेपोम्नियाश्चि ने भी इसी नियम का उल्लंघन किया था लेकिन कपड़े बदलकर लौटने के कारण उन्हें टूर्नामेंट में भाग लेने दिया गया। कार्लसन के इस निर्णय ने शतरंज जगत में चर्चा का विषय बना दिया है। फिडे ने अपने बयान में यह भी कहा कि खिलाड़ियों को ड्रेस कोड नियमों का पालन कराने के लिए उनके रहने का स्थान आयोजन स्थल के करीब रखा जाता है।
मैग्नस कार्लसन ड्रेस कोड उल्लंघन पर विश्व शतरंज टूर्नामेंट से बाहर
Releated Posts
पुलिस की बर्बरता से मारी गई एक माह की बच्ची माकपा की मांग जल्द गिरफ़्तार हों आरोपी कांस्टेबल
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात सहित पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने उस एक…
गोंडा पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार
गोंडा थाना कोतवाली नगर पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एक…
विधायक सहित 400 नामदज पर मुकदमे दर्ज।
हरिद्वार : बीते दिन की दोपहर खानपुर विधायक उमेश कुमार के समर्थकों द्वारा आयोजित महापंचायत की इज्जात न…
श्री दिनेश चौहान (डिरा) का उत्कृष्ट योगदान, जिला स्तर पर सम्मानित
मरुधरा प्राइम न्यूज जयराम सिंगाड़िया ब्यावर जिला. नेक, निर्भीक , सरल हृदय, मिलनसार , समाजिक सरोकारी , युवाओं…