अलवर शहर कोतवाली थाना अंतर्गत मनु मार्ग स्थित केके हॉस्पिटल के पास फायरिंग होने की घटना की सूचना मिली पुलिस पहुंची मौके पर काला कुआं निवासी पीड़ित संजय खान ने बताया वह दोपहर 3:00 बजे समीप तार मोहम्मद नाम के व्यक्ति व्यक्ति ने उसे फोन करके जान से मारने की धमकी दी इस धमकी के करीब डेढ़ घंटे बाद चार लोग दो बाइक पर आए और मुझ पर फायरिंग कर दी मैंने खोके के बगल में भाग कर जान बचाई
पीड़ित ने बताया कि काफी दिनों पहले मैंने तार मोहम्मद को डेढ़ लाख रूपए उधार दिए थे वह रकम वापस मांगने पर उसने जान से मारने की धमकी दे डाली और कुछ युवक करने आ गए यहां आकर फायरिंग कर दी पीड़ित संजय खान टैंकर चालाक है वही मौके पर कोतवाली थाने के ssi रघुवीर सिंह ने बताया थाने पर फायरिंग की सूचना मिली थी मौके पर फायरिंग होने जैसे सबूत नहीं मिले हैं आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच से पता चल सकेगा रिपोर्ट के अनुसार जांच की जाएगी
ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार यादव जिला अलवर मरुधर प्राइम न्यूज़